Damoh News: एमपी के दमोह के कुम्हारी थाना क्षेत्र में बीती रात अचानक हुई तेज बारिश के बाद नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिसके चलते इसमें एक ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठे दो लोग बह गए. उन्हें बचाने के लिए नदी में उतरे तीसरे शख्स की भी मौत हो गई. वहीं, दोनों फंसे युवकों को रेस्क्यू कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.