Dussehra 2025: कटनी में 101 और दमोह में 55 फीट ऊंचा रावण का पुतला, पानीपत की तर्ज पर बालाघाट में मनेगा दशहरा

Wait 5 sec.

कटनी जिले के कैमोर के एसीसी मैदान में पिछले 85 साल से रावण के विशाल पुतले का दहन किया जा रहा है। इस साल 101 फीट ऊंचा रावण का पुतला तैयार किया गया है। कैमोर में गुरुवार को रावण दहन का कार्यक्रम होना है। दमोह में तहसील ग्राउंड पर उप्र के जालौन से आए कारीगरों द्वारा 55 फीट के रावण के पुतले को बनाया गया था।