Written by:Rakesh Ranjan KumarLast Updated:October 02, 2025, 02:09 ISTइम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने का आपका शॉर्टकटगूगल पर News18 चुनेंअमेरिका में शटडाउन से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. (रॉयटर्स)वॉशिंगटन. अमेरिका में बुधवार को सरकारी फंडिंग पर रोक (शटडाउन) शुरू होने के कुछ ही घंटों बाद इसे खत्म करने के लिए वोटिंग फेल हो गई क्योंकि सीनेट में डेमोक्रेट सदस्य स्वास्थ्य देखभाल सब्सिडी के लिए धन मुहैया कराने की पार्टी की मांग पर अड़े रहे. हालांकि, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रिपब्लिकन सदस्य इस सब्सिडी के लिए फंडिंग करने से इनकार कर रहे हैं.‘व्हाइट हाउस’ और संसद के बीच विभिन्न कार्यक्रमों और सेवाओं को जारी रखने के लिए गतिरोध दूर नहीं हो पाने से देश अनिश्चितता में फंस गया है. ‘शटडाउन’ के दौरान संघीय सरकार के लगभग 7,50,000 कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजे जाने की आशंका है जिनमें से कई को नौकरी से हटाया भी जा सकता है.कई कार्यालय बंद कर दिए जाएंगे, शायद स्थायी रूप से, क्योंकि राष्ट्रपति ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं को दंडित करने के लिए ‘ऐसी चीजें करने का संकल्प जताया है जो अपरिवर्तनीय हैं.’ ‘शटडाउन’ के कारण शिक्षा, पर्यावरण और अन्य सेवाएं ठप पड़ जाएंगी. इसका असर पूरे देश में पड़ने की आशंका है.यह तीसरी बार है जब ट्रंप के नेतृत्व में संघीय वित्त पोषण में चूक हुई है और इस साल व्हाइट हाउस में उनकी वापसी के बाद पहली बार यह स्थिति बनी है.About the AuthorRakesh Ranjan Kumarराकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ेंराकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h... और पढ़ेंhomeworldअमेरिका में 'शटडाउन' संकट और गहराया, जाएगी लाखों गवर्नमेंट स्टाफ की नौकरीऔर पढ़ें