इंसानों की सेल्स से बनाए जाएंगे ह्यूमन एग, जन्म लेंगे जेनेटिक बेबी?

Wait 5 sec.

ओरेगन हेल्थ एंड साइंस यूनिवर्सिटी के शोध में स्किन सेल्स से मानव अंडाणु बनाने की प्रक्रिया विकसित हुई, जिससे भविष्य में जेनेटिक बेबी का जन्म संभव हो सकेगा, लेकिन सुरक्षा और सफलता दर पर अभी शोध जारी है. अगर इसमें सफलता मिली तो यह उन महिलाओं के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है, जिनके नेचुरल एग्स यानी प्राकृतिक अंडाणु निष्क्रिय हैं और अपने खुद के जेनेटिक बच्चे चाहती हैं.