दशहरा पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तलवार से स्पर्श किया शमी वृक्ष, पत्तियों को लूटने के लिए दौड़े भाजपा कार्यकर्ता

Wait 5 sec.

MP News: सिंधिया राजपरिवार के मुखिया केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लगभग दो सदी पुरानी परंपरा का निर्वहन करते हुए कुलदेवी मांढरे की माता के नीचे स्थित मैदान में पवित्र शमी के पौधे का पूजन पुत्र महानआर्यमन के साथ किया। शमी पूजन में सिंधिया राजघराने के सरदारों के वंशज भी परंपरागत वेशभूषा में मौजूद थे।