‘पेड़ की छाया चली गई...’ छन्नूलाल मिश्र के जाने से शिष्यों में शोक, बोले...

Wait 5 sec.

Clasical Singer Chhannu Lal Mishra News: पद्मश्री सम्मानित शास्त्रीय गायक पं. छन्नूलाल मिश्र के निधन से संगीत जगत शोक में डूब गया है. कजरी, चैती, फगुआ जैसे गीतों में महारत रखने वाले पं. मिश्र ने अपने जीवन में संगीत को पूरी तरह समर्पित किया. उनके जाने से शास्त्रीय संगीत के प्रेमियों और शिष्यों के लिए अपूरणीय क्षति हुई है. उनके व्यक्तित्व और संगीत की अमिट छाया सदैव याद रहेगी.