भास्कर अपडेट्स:सिंगर जुबीन के मैनेजर, आयोजक पर अब हत्या का केस दर्ज

Wait 5 sec.

गायक और संगीतकार जुबीन गर्ग की सिंगापुर में मौत के मामले में असम पुलिस ने उनके मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंता पर हत्या का केस दर्ज किया है। दोनों को बुधवार को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया और गुवाहाटी लाकर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। असम पुलिस की सीआईडी के स्पेशल डीजीपी मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। अब हत्या का केस दर्ज किया है। सिंगापुर पुलिस की नई रिपोर्ट के मुताबिक, जुबीन गर्ग की मौत 19 सितंबर को सिंगापुर के सेंट जॉन्स आइलैंड के पास तैरते वक्त डूबने से हुई थी। पहले खबरें थीं कि वे स्कूबा डाइविंग कर रहे थे।