बिना बताए मुझे उप कप्तान बना दिया, जडेजा को नहीं पता था चयनकर्ताओं का फैसला

Wait 5 sec.

Written by:Viplove KumarLast Updated:October 03, 2025, 05:45 ISTइम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने का आपका शॉर्टकटगूगल पर News18 चुनेंवेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए उप कप्तान बनाए गए हैं रवींद्र जडेजानई दिल्ली. भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में अहमदाबाद में खेल रही है. सीरीज के लिए ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में रवींद्र जडेजा को उप कप्तान बनाया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की चयन समिति ने स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को शुभमन गिल का डिप्टी बनाने का फैसला किया. हालांकि जडेजा ने कहा कि उन्हें इस प्रमोशन के बारे में चयनकर्ताओं द्वारा सूचित नहीं किया गया था. टीम में अपने नाम के आगे ‘VC’ लिखा देखकर उन्हें भी बड़ा आश्चर्य हुआ.जडेजा ने कहा, “उन्होंने मुझे सम्मान दिया. कप्तान, कोच और मैनेजमेंट ने मुझे यह जिम्मेदारी देने का फैसला किया. जब भी टीम को किसी भी योजना या किसी भी चीज के बारे में मेरी जरूरत होती है, मैं हमेशा योगदान देने के लिए खुश रहता हूं.”जडेजा को उप-कप्तान बनाने का फैसला उनकी वरिष्ठता और टीम के लिए उनके अनिवार्य ऑलराउंड योगदान को स्पष्ट रूप से मान्यता देता है. खासकर भारतीय परिस्थितियों में जहां स्पिन का खेल पर प्रभुत्व होता है. चयन समिति का यह फैसला अनुभव को प्राथमिकता देने का संकेत है, जिसमें 36 साल के जडेजा पहली बार औपचारिक नेतृत्व भूमिका निभा रहे हैं, जब से उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी की थी.उनकी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में मैच को पलटने की अद्वितीय क्षमता उन्हें एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनाती है. इसके अलावा उनकी नियुक्ति युवा कप्तान शुभमन गिल को समर्थन देने के लिए एक शांत, अनुभवी आवाज देती है, जो पहली बार घरेलू सीरीज में टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे हैं. इससे युवा नेतृत्व और अनुभवी ज्ञान का मिश्रण होता है.85 टेस्ट मैचों के अनुभवी जडेजा टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं. उप-कप्तान हों या न हों, खेल की हर स्थिति में उनके इनपुट टीम के लिए उपयोगी होते हैं. जडेजा ने कहा, “उन्होंने मुझे कुछ नहीं बताया. जब टीम की घोषणा हुई तो मैंने अपने नाम के आगे VC लिखा देखा. दिन के अंत में, जो भी अनुभव आपके पास होता है, आप उसे टीम के लिए साझा करते हैं.”“एक खिलाड़ी के रूप में, मुझे आत्मविश्वास मिलता है. जब भी आप इंग्लैंड में प्रदर्शन करते हैं, तो आपको वह आत्मविश्वास मिलता है. उम्मीद है, मैं इस सीरीज में भी उस आत्मविश्वास को जारी रख सकूं, कुछ रन बना सकूं और कुछ विकेट ले सकूं.”About the AuthorViplove Kumar15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब...और पढ़ें15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब... और पढ़ेंhomecricketबिना बताए मुझे उप कप्तान बना दिया, जडेजा को नहीं पता था चयनकर्ताओं का फैसलाऔर पढ़ें