रूस और यूरोप के बीच बढ़ते तनाव ने एक बार फिर दुनिया को अस्थिरता के मुहाने पर ला खड़ा किया है. पुतिन की चेतावनी साफ है कि अगर यूरोप या नाटो ने उकसावे की नीति अपनाई तो रूस का जवाब त्वरित और कड़ा होगा. साथ ही भारत की प्रशंसा यह संकेत देती है कि बदलते भू-राजनीतिक समीकरणों में नई दिल्ली की भूमिका और महत्व और भी बढ़ रहा है.