हर्षिल में बादल फटने और बाढ़ ने प्रकृति का कहर दिखाया है. आजतक के डिफेंस रिपोर्टर मंजीत नेगी के वीडियो से साफ है कि यह इलाका अभी भी तबाही के गहरे निशान लिए हुए है. आर्मी कैंप का ध्वस्त होना और जवानों की तलाश इस आपदा की गंभीरता को दर्शाती है. राहत कार्य में अभी बहुत मेहनत लगेगी.