आंध्र प्रदेश के गोपी पिछले 10 वर्षों से अपनी मां सत्यवती को रोज ऑटो में साथ लेकर चलते हैं. पिता की मौत के बाद दुखी मां को सुकून देने के लिए शुरू हुआ यह सफर आज ममता और सेवा की मिसाल बन गया है.