दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को हुआ था. श्रीदेवी हिंदी सिनेमा की पहली फीमेल सुपरस्टार बनीं. उन्होंने अपनी कमाल एक्टिंग से सबका मन मोह लिया था. प्रोफेशनल लाइफ में श्रीदेवी ने खूब नाम कमाया था. श्रीदेवी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहीं. उन्होंने फिल्ममेकर बोनी कपूर से शादी की और इस शादी से उन्हें दो बेटियां हुईं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हालांकि, बोनी से पहले उनका नाम सुपरस्टार एक्टर मिथुन चक्रवर्ती संग भी जुड़ा. ऐसी खबरें थीं कि दोनों ने सीक्रेटली शादी कर ली थी. उनकी ये सीक्रेट मैरिज 3 साल 1985 से 1988 तक चली थी. मिथुन और श्रीदेवी की ये लवलाइफ काफी परेशानी से भरी रही. दरअसल, उस वक्त मिथुन शादीशुदा थे. मिथुन की शादी योगिता बाली के साथ 1979 में हुई थी. लेकिन योगिता ने मिथुन का साथ नहीं छोड़ा. खबरें रहीं कि इसी कारण से मिथुन और श्रीदेवी फिर अलग हो गए. मिथुन और श्रीदेवी ने वक्त की आवाज, वतन के रखवाले जैसी कई फल्में साथ में की.[insta]https://www.instagram.com/p/BaiokUMBMt1/?hl=en[/insta]बोनी कपूर से भी की थी सीक्रेट मैरिजइसके बाद श्रीदेवी और बोनी की लव लाइफ शुरू हुई. बोनी कपूर की जब श्रीदेवी से मिस्टर इंडिया के सेट पर मुलाकात हुई थी तब वहीं से उनके बीच में प्यार की शुरुआत हुई थी. उस वक्त बोनी कपूर शादीशुदा थे. बोनी की पहली शादी मोना कपूर के साथ हुई थी. इस शादी से उन्हें अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर हैं.श्रीदेवी के बोनी कपूर की जिंदगी में आने के बाद मोना और बोनी की शादीशुदा जिंदगी बिखर गई थी. मोना के लिए ये बहुत मुश्किल था. लेकिन फिर वो बोनी और श्रीदेवी के रास्ते से हट गई थीं.बोनी और श्रीदेवी ने जून 1996 में शादी की थी. उन्होंने सीक्रेट तरीके से शादी की थी और महीनों तक इसे छुपाकर रखा था. उन्होंने जनवरी 1997 में शादी को पब्लिक किया था. उन्हें दो बेटियां हैं जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर. जाह्नवी और खुशी अब फिल्मों में किस्मत आजमा रही हैं.ये भी पढ़ें- Kingdom OTT Release: विजय देवरकोंडा की 'किंगडम' ओटीटी पर कब और कहां होगी रिलीज? जानें- सारी डिटेल्स