'शर्मनाक आपकी गलतबयानी, हमने हमास आतंकी मारे हैं...', गाजा पर प्रियंका गांधी के पोस्ट पर इजरायल का जवाब

Wait 5 sec.

गाज़ा में इज़रायल के द्वारा हो रही बमबारी पर कांग्रेस सासंद प्रियंका गांधी ने सवाल उठाया है. उन्होंने इजरायल पर नरसंहार करने का आरोप लगाया है. इस पर इज़रायल के राजदूत रेवुएन अजार ने जवाब में कहा कि 25,000 हमास आतंकवादी मारे गए और नागरिकों की मौत हमास की रणनीतियों का नतीजा है.