धोनी के गांव से निकला, टीम इंडिया के लिए खेले 2 टेस्ट, अब करता है बैंक में जॉब

Wait 5 sec.

Written by:Anshul TalmaleAgency:News18.comLast Updated:August 12, 2025, 14:08 ISTन्यूज़ बुलेटिनशाहबाज नदीमनई दिल्ली: महेंद्र सिंह धोनी के बाद झारखंड के जो चुनिंदा खिलाड़ी भारतीय टीम से खेल पाए, उनमें शाहबाज नदीम एक बड़ा नाम हैं. भारतीय के लिए दो टेस्ट मैच खेलने वाले शाहबाज नदीम का आज जन्मदिन है.बोकारो में हुआ जन्मस्लो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स बोलिंग से घरेलू क्रिकेट में 500 से ज्यादा विकेट ले चुके इस खिलाड़ी का जन्म 12 अगस्त 1989 को बोकारो में हुआ था. स्टील प्लांट के लिए मशहूर इस छोटे से शहर के लड़के ने बड़े सपने देखे थे. काम मुश्किल था, लेकिन शाहबाज भी लगे रहे.15 साल के इंतजार के बाद पहला टेस्टआर्म स्पिनर शाहबाज नदीम ने 2024 में इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया. महज 15 साल की उम्र में रणजी ट्रॉफी खेलने वाले शाहबाज नदीम को 30 साल की उम्र में भारत के लिए पहला टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला. इसे संयोग ही कहा जाएगा कि नदीम का डेब्यू अपने होम ग्राउंड रांची में 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आया. दो साल बाद उन्होंने एक और टेस्ट खेला, जो उनके करियर का आखिरी टेस्ट रहा.फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शाहबाज नदीम के नाम 542 विकेट हैं. झारखंड के लिए उन्होंने 20 साल से ज्यादा क्रिकेट खेली. आईपीएल में वह मुंबई इंडियंस, दिल्ली डेयरडेविल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजायंट्स जैसी फ्रैंचाइजी का हिस्सा रहे. नदीम के नाम 72 आईपीएल मैच में 48 विकेट हैं.RBI में स्पोर्ट्स कोटा से नौकरीशाहबाज नदीम को स्पोर्ट्स कोटा से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी मिली है. उनके पिता जावेद महमूद कुछ साल पहले ही डीएसपी के पद से सेवानिवृत हुए हैं.About the AuthorAnshul Talmaleफरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया...और पढ़ेंफरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया... और पढ़ेंhomecricketधोनी के गांव से निकला, टीम इंडिया के लिए खेले 2 टेस्ट, अब करता है बैंक में जॉबऔर पढ़ें