Faridabad News: बल्लभगढ़ के दयालपुर गांव स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा नानकसर साहिब सिखों के छठे गुरु हरगोबिंद सिंह महाराज की याद में बना है. मान्यता है कि यहां सरोवर में स्नान व अमृत जल पीने से रोग-दोष दूर होते हैं. लंगर, कीर्तन और सेवा भाव से यह स्थान आस्था, इतिहास और चमत्कार का अद्भुत संगम है.