हरियाणा में निकली असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के 255 पदों पर भर्ती, 1 लाख 67 हजार मिलेगी सैलरी

Wait 5 sec.

अगर अपने एलएलबी किया हुआ है और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. हरियाणा लोक सेवा आयोग असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के पदों पर भर्ती निकाली है. हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने अभियोजन विभाग में असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी (ADA) के पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के तहत कुल 255 पद भरे जाएंगे. अगर आप कानून की पढ़ाई कर चुके हैं और सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है. आवेदन प्रक्रिया 13 अगस्त 2025 से शुरू होगी और 02 सितंबर 2025 तक चलेगी.इस पद के लिए योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक (LLB) की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही 10वीं तक हिंदी या संस्कृत भाषा पढ़ी होनी जरूरी है और उम्मीदवार बार काउंसिल में बतौर एडवोकेट पंजीकृत होना चाहिए. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.hpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.उम्र सीमा कितनीआयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष रखी गई है. आरक्षित वर्ग को नियमों के तहत आयु सीमा में छूट मिलेगी. SC और ST उम्मीदवारों को 5 साल की और OBC उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी जाएगी.ऐसे होगा चयनचयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी सबसे पहले स्क्रीनिंग टेस्ट, फिर सब्जेक्ट टेस्ट और आखिर में साक्षात्कार होगा.यह भी पढ़ें- संभल हिंसा से सुर्खियों में आए CO अनुज चौधरी को बड़ा तोहफा, बने ASP; अब मिलेगी इतनी सैलरीसैलरी कितनी मिलेगी?इन सभी चरणों को पास करने वाले उम्मीदवारों को 53,100 रुपये से लेकर 1,67,800 रुपये तक का मासिक वेतन मिलेगा, साथ ही अन्य भत्ते और सुविधाएं भी दी जाएगी.इतना देना होगा आवेदन शुल्कआवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि EWS, OBC और हरियाणा राज्य की महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250 रुपये तय किया गया है. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा.कैसे करें आवेदनआवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भर्ती सेक्शन में Assistant District Attorney Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करना होगा. फॉर्म भरने के बाद जरूरी दस्तावेज अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करने से पहले सभी जानकारी जांच लें. आवेदन फॉर्म की एक प्रति अपने पास सेव रखें. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.यह भी पढ़े :  8वें वेतन आयोग के बाद इनकम टैक्स इंस्पेक्टर की सैलरी, सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान