Rajasthan Politics : कांग्रेस सेवादल अब बीजेपी के 'प्रचारकों' के मुकाबले मैदान में अपने 'विचारक' उतारेगा. कांग्रेस और बीजेपी में अब प्रचारक और विचारक को लेकर बहस छिड़ी हुई है. कांग्रेस सेवादल ने अपने विचारकों को श्वेत सैनिक बताया है. जानें क्या करेंगे ये कांग्रेस के श्वेत सैनिक.