इस होटल शेयर पर बुलिश हैं दो ब्रोकरेज, आज शेयर बाजार में मचाए है धमाल

Wait 5 sec.

Stock Tips : होटल चेन लेमन ट्री होटल्स ने FY26 की पहली तिमाही (Q1) में अब तक का सबसे मजबूत प्रदर्शन किया है. तिमाही नतीजों के बाद निवेशक और ब्रोकरेज, दोनों ही इस शेयर पर बुलिश हैं. यही वजह है कि आज लेमन ट्री होटल्‍स शेयर में जोरदार तेजी आई है.