पुरुषों की तुलना में महिलाएं सजने और संवरने पर काफी ध्यान देती हैं. वे अपने बालों से लेकर पैर के नाखूनों तक एक-एक चीज का काफी ख्याल रखती हैं, ताकि उनके चेहरे की खूबसूरती बनी रहे. इसके लिए वे तमाम तरह के मेकअप और फाउंडेशन का भी यूज करती हैं. इसी में शामिल है नेल पॉलिश. यह अलग-अलग रंगों में आता है, जिसे सभी उम्र की महिलाएं यूज करती हैं. गांवों या छोटे शहरों में इस पर इतना ध्यान नहीं दिया जाता है, लेकिन बड़े-बड़े शहरों में महिलाएं हर रोज नए-नए नेल पॉलिश ट्राई करती हैं, ताकि वे खूबसूरत दिख सकें. हालांकि, अगर आप भी रोज-रोज नए नेल पॉलिश ट्राई करती हैं तो यह आपके लिए खतरे की बात है. चलिए आपको बताते हैं कि कैसे रोज-रोज नेल पॉलिश लगाने से यह आपकी सेहत को खराब कर सकती है.रोज-रोज नेल पॉलिश लगाने के नुकसाननेल पॉलिश सिर्फ फैशन का एक जरिया नहीं है, यह महिलाओं के अंदर कॉन्फिडेंस भी बिल्ड करता है. लेकिन कई लोग इसको लड़कियों को न लगाने की सलाह देते हैं. इसके पीछे अलग-अलग कारण होते हैं. इनमें से कुछ तो मिथक होते हैं, लेकिन कई बातों में सच्चाई होती है. इसी सच्चाई को लेकर डॉक्टर अमर कश्यप ने कई राज खोले. उन्होंने बताया कि किस तरह यह फायदेमंद होने के साथ-साथ नुकसानदायक भी है. उन्होंने कहा कि इसमें कई तरह के केमिकल का यूज किया जाता है, ताकि दूर से देखने में भी इसमें चमक दिखे और जिससे लोगों का ध्यान अट्रैक्ट हो. यही केमिकल किसी भी नेल पॉलिश को रंगीन, स्मूद, शाइनी और टिकाऊ बनाते हैं.कौन से केमिकल होते हैं शामिल?अगर इसमें शामिल केमिकल की बात करें तो इसमें एसीटोन, ब्यूटाइल एसीटेट, नाइट्रोसेल्यूलोज, सॉल्वैंट्स मिक्स होते हैं. इसके साथ ही इसमें टोल्यून, जाइलीन, और फॉर्मेल्डिहाइड जैसे खतरनाक केमिकल भी मिक्स किए जाते हैं. ये केमिकल इतने खतरनाक होते हैं कि आपकी सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं. हालांकि, अगर आप अच्छे ब्रांड का नेल पॉलिश यूज कर रही हैं तो उसमें केमिकल की मात्रा कम हो सकती है. अगर आप नेल पॉलिश लगाने के बाद मैनीक्योर करवाती हैं तो उससे निकलने वाले क्यूटिकल से आपको नुकसान हो सकता है. इसके चलते आपको इंफेक्शन की दिक्कत भी हो सकती है. इसके अलावा कई लोगों में इस तरह की समस्या भी देखने को मिलती है कि जैसे ही वे इसे लगाती हैं, उसके बाद उन्हें कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस एलर्जी यानी नाखून के आसपास सूजन की समस्या होने लगती है. हालांकि, आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि नेल पॉलिश लगाने से आपको कैंसर की समस्या तो नहीं होती है, लेकिन इसके इस्तेमाल से नेल वेनोलोमास कवर हो जाता है, जो इसमें मौजूद केमिकल की वजह से होता है.क्या डेली करना चाहिए यूज?कई महिलाओं में नेल पॉलिश लगाने के बाद उनके नाखून पीले पड़ जाते हैं. इसको लेकर डॉक्टर अमर कश्यप ने कहा कि अगर आप डेली नेल पॉलिश का यूज करती हैं तो इसमें मौजूद केमिकल की वजह से केराटिन पर ये जमा हो जाते हैं और इसमें मौजूद डाई नाखूनों पर जमा होकर उसका रंग बदल देते हैं. इसके अलावा इसको सूखाने के लिए यूवी लाइट का भी यूज किया जाता है, कई बार उसके चलते भी नाखूनों का रंग पीला पड़ जाता है. अगर रोज इसके इस्तेमाल की बात करें तो अगर आप डेली इसका यूज करती हैं तो इससे आपके नाखूनों को ठीक से सांस लेने का समय नहीं मिल पाता है, जिसके चलते आपको बाद में समस्या होने लगती है. इसलिए कम से कम 1 से 2 हफ्ते तक अपने नाखूनों को आपको आराम देना चाहिए. अगर आप डेली यूज करती हैं तो कोशिश करनी चाहिए कि आप इसकी जगह पर ट्रांसपेरेंट नेल पॉलिश के ऑप्शन को चूज कर सकती हैं.इसे भी पढ़ें: क्या पूजा-पाठ करने से तेज होता है दिमाग? साइंस को भगवान मानने वालों के होश उड़ा देगी यह स्टडीDisclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.