संन्यास की अटकलों के बीच ODI रैंकिंग में छाए रोहित शर्मा, हासिल किया नंबर-2 का मुकाम; देखें कौन है नंबर-1

Wait 5 sec.

रोहित शर्मा पहले ही टेस्ट क्रिकेट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं. हाल ही में खबर आई थी कि वह अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद वनडे क्रिकेट को भी अलविदा कह देंगे. इस बीच रोहित वनडे रैंकिंग्स में छा गए हैं. आईसीसी द्वारा बुधवार को जारी की गई ताजा रैकिंग्स में रोहित वनडे में नंबर-2 पर आ गए हैं. खास बात यह है कि रोहित ने यह उपलब्धि तब पाई है जब वह आईपीएल 2025 के बाद से कोई भी क्रिकेट मैच नहीं खेले हैं. बाबर का खराब प्रदर्शन, रोहित को मिला फायदाआईसीसी की बुधवार को जारी ताजा वनडे रैंकिंग में रोहित 756 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. यह तब हुआ जब पाकिस्तान के बाबर आजम वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में रन बनाने में नाकाम रहे और 751 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर आ गए.वहीं, शुभमन गिल 784 अंकों के साथ नंबर-1 पर कायम हैं. रोहित की यह सफलता ऐसे समय आई है जब उनके और विराट कोहली के संन्यास को लेकर अटकलें तेज हैं. एक रिपोर्ट में बताया गया कि दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद संन्यास ले सकते हैं, हालांकि बीसीसीआई ने इसे लेकर कोई फैसला नहीं किया है. बात करें कोहली की तो वो वनडे रैंकिंग्स में नंबर-4 पर हैं. कोहली अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन कर, रैंकिंग्स में छलांग लगाने की कोशिश में होंगे.आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेले थे रोहितरोहित आखिरी बार वनडे क्रिकेट मार्च में खेले थे. रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीता था. रोहित ने फाइनल में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी. रोहित ने 76 रन बना डाले थे.रोहित अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेलते हुए दिख सकते हैं. रोहित की अब नजरें सिर्फ 2027 वनडे वर्ल्ड कप पर है. उस समय तक वो 40 साल के हो जाएंगे. देखने वाली बात होगी कि रोहित उस समय तक टीम में अपनी जगह बरकरार रख पाते हैं या नहीं.यह भी पढ़ें- एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच रखे जाने पर भड़के हरभजन सिंह, कहा- हमारे जवान घर नहीं आते और...