20 साल बाद एक बार फिर भारत में होंगे कॉमनवेल्थ गेम्स? यह शहर करेगा होस्ट; पहले दिल्ली ने की थी मेजबानी

Wait 5 sec.

Commonwealth Games After 20 Years In India: भारत एक बार फिर कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी करने के लिए तैयार है. भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने बुधवार, 13 अगस्त  को राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी के लिए भारत को औपचारिक रूप से मंजूरी दे दी है. भारत में 2023 में अहमदाबाद में कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन करने के लिए ओलंपिर संघ को प्रस्ताव भेजा गया था. अभी इसके लिए भारत को 31 अगस्त तक अंतिम बोली के लिए भी प्रस्ताव जमा करना होगा.किस शहर में होंगे Commonwealth Games 2030?भारतीय ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव कल्याण चौबे ने स्पेशल जनरल मीटिंग में कहा कि कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भारत की मेजबानी को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी गई है. अब भारत इस ओर पूरी ताकत के साथ तैयारियां करेगा. भारत में 2030 में होने वाले राष्ट्रमंडल खेल गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में आयोजित किए जाएंगे. कनाडा ने भी भारत के साथ ही 2030 के राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी के लिए आवेदन किया था, लेकिन इस देश के बाहर होने के बाद अब भारत के नाम पर मुहर लग गई है.कार्यकारी परिषद के सदस्य रोहित राजपाल ने बताया कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 में वे सभी खेल रखे जाएंगे, जिनमें हमारे मेडल जीतने की संभावना अधिक है. रोहित राजपाल ने आगे बताया कि 2026 में ग्लासगो में राष्ट्रमंडल खेल होने हैं, जिसमें हॉकी, कुश्ती, बैडमिंटन और निशानेबाजी को शामिल नहीं किया गया है और इसके पीछे की वजह बताई गई है कि इनमें लागत ज्यादा लगती है. राजपाल ने कहा कि इस टूर्नामेंट में खेलों को तीन ग्रुप में रखा गया है. पहले वो खेल जो हमेशा से होते आए हैं. दूसरे वे जिन्हें मेजबान देश चुन सकता है. वहीं तीसरे अतिरिक्त खेल, जिनमें पारंपरिक और स्वदेशी खेलों को शामिल किया जा सकता है.2010 में दिल्ली में हुए थे राष्ट्रमंडल खेलभारत ने 2010 में भी कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी की थी, तब इन खेलों का आयोजन देश की राजधानी दिल्ली में किया गया था. अब 20 साल बाद भारत में फिर एक बार कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन होने वाला है. यह भी पढ़ेंइस विस्फोटक बल्लेबाज ने लिया बड़ा फैसला, अपनी देश की टीम छोड़ अब इस टीम से खेलेगा क्रिकेटर