भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है. हरभजन सिंह का साफ कहना है कि एशिया कप में भारत को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए. भज्जी का कहना है कि पहले देश और फिर खेल. हरभजन ने हाल ही में वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स लीग में पाकिस्तान से खेलने से साफ मना कर दिया था. फिर कई और भारतीय क्रिकेटरों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार किया. अंत में भारत-पाक मैच रद्द किया गया. यहां तक उस टूर्नामेंट में भारत की लीजेंड्स टीम सेमीफाइनल में भी पाकिस्तान से नहीं खेली और टूर्नामेंट से बाहर होना पसंद किया. हरभजन सिंह ने भारत-पाकिस्तान मैच रद्द करने की मांग की पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने TOI को दिए इंटरव्यू में कहा, "उन्हें यह समझना चाहिए कि क्या जरूरी है और क्या नहीं. यह बहुत सरल है. मेरे लिए वह सैनिक ज्यादा जरूरी है, जो सीमा पर खड़ा और कभी कभी अपने घर नहीं लौट पाता. देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर देता है. उनकी कुर्बानी हम सभी के लिए बहुत बड़ी है."खून और पानी एकसाथ नहीं बह सकते- हरभजन सिंह भज्जी ने आगे कहा, "क्या हम एक क्रिकेट मैच नहीं छोड़ सकते हैं. उसकी तुलना में यह बहुत छोटी बात है. ऐसा नहीं हो सकता कि सीमा पर तनाव हो और हम उनके साथ क्रिकेट खेलें. जब तक सारे मुद्दे सुलझ नहीं जाते, हमें उनसे क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए. हमारी सरकार का भी यही रुख है कि खून और पानी एकसाथ नहीं बह सकते."2025 एशिया कप में 3 बार हो सकता है भारत-पाक मुकाबला आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2025 एशिया कप का आयोजन यूएई में हो रहा है. टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होगी. वहीं भारत-पाकिस्तान का मैच लीग स्टेज में 14 सितंबर को खेला जाएगा. इसके बाद सुपर-4 में एक बार फिर दोनों टीमें भिड़ेंगी. अगर भारत और पाकिस्तान दोनों फाइनल में प्रवेश करते हैं तो फिर तीन बार दोनों के बीच मुकाबला होगा.