JCB से दफनाए जा रहे मुर्गे-मुर्गियां, चिकन-अंडों की बिक्री पर बैन... यूपी के इस जिले में बर्ड फ्लू का खौफ

Wait 5 sec.

बर्ड फ्लू संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए मृत पक्षियों को बड़े गड्ढों में डालकर दफनाया जा रहा है. सुरक्षा मानकों के तहत इन गड्ढों को चूने और केमिकल से ढकने की प्रक्रिया भी अपनाई जा रही है, ताकि वायरस के फैलाव को पूरी तरह से रोका जा सके. प्रशासन ने प्रभावित पोल्ट्री फार्म के एक किलोमीटर के दायरे को सील कर दिया है.