Janmashtami 2025: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर वृंदावन में भारी भीड़ की उम्मीद है। तीन दिन के अवकाश (Holidays) के कारण होटल और गेस्ट हाउस पहले से फुल हैं। बांकेबिहारी मंदिर में सामान्य दिनों में मंगला आरती नहीं होती, क्योंकि मान्यता है कि ठाकुरजी रात में निधिवन में रास रचते हैं। जन्माष्टमी पर अपवादस्वरूप मंगला आरती होती है।