फौज में दुश्मनों के छुड़ाए छक्के और अब खेतों में सोना उगा रहा पूर्व फौजी

Wait 5 sec.

Farming Tips: सूबेदार मेजर राम रतन ने तीन दशक देश सेवा के बाद हरियाणा एजुकेशन डिपार्टमेंट में योगदान दिया. अब रिटायरमेंट के बाद खेती में जुटे हैं. 7 एकड़ में ज्वार उगाकर वे खेती को नई ज़िंदगी दे रहे हैं और किसानों के लिए मुआवजे पर मजबूत राय रखते हैं.