महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन अगले महीने से शुरू हो रहा है. कुल 8 टीमों के बीच भारत और श्रीलंका में कुल 31 मैच खेले जाएंगे, जिसका शेड्यूल जारी हो चुका है. पाकिस्तान टीम अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी. जारी शेड्यूल में 5 मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में तय हैं, लेकिन क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार अब यहां मैच नहीं होंगे. लेकिन इसका कारण क्या है?क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप के शेड्यूल में बदलाव का फैसला लिया जा चुका है. कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैचों के आयोजन के लिए कर्नाटक सरकार से अनुमति नहीं मिली है.एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ही वर्ल्ड कप का ओपनिंग मैच खेला जाना था, जो भारत और श्रीलंका के बीच तय हैं. खबर है कि अब बेंगलुरु में होने वाले मैच तिरुवनंतपुरम में आयोजित किए जा सकते हैं. लीग स्टेज में भारत को यहां पर 2 मैच खेलने थे, 30 सितंबर के बाद यहां भारत का दूसरा मैच बांग्लादेश के साथ 26 अक्टूबर को तय था. हालांकि अभी शेड्यूल और वेन्यू में बदलाव की आधिकारिक घोषणा होना बाकी है.एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में क्यों नहीं होंगे वर्ल्ड कप के मैच?रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 साल बाद पिछले सीजन (IPL 2025) अपना पहला खिताब जीता था. खिताबी मुकाबला नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में हुआ था, जिसमें उन्होंने पंजाब किंग्स को हराया था. विराट कोहली समेत सभी प्लेयर्स अगले दिन बेंगलुरु पहुंच गए, जहां जल्दबाजी में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक जश्न का कार्यक्रम आयोजित कर दिया गया. टिकट फ्री थी और अपने चहेते क्रिकेटर्स को देखने के लिए वहां अधिक भीड़ आ गई, जिसके बाद भगदड़ मच गई. इसमें कई लोगों की जान चली गई थी.4 जून को हुई इस दुखद घटना में 11 लोगों की जान चली गई थी. उसके बाद से कर्नाटक सरकार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ज्यादा सख्त हो गई है. बता दें कि इससे पहले विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल के लिए बेंगलुरु और कोलंबो को चुना गया था. मतलब अगर पाकिस्तान फाइनल में नहीं पहुंचती तो फाइनल एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ही होता. बता दें कि खबर लिखे जाने तक आधिकारिक रूप से वेन्यू और शेड्यूल में बदलाव नहीं हुआ है.