मद्रास हाईकोर्ट में कस्टडी विवाद के दौरान 14 वर्षीय लड़की ने नानी के पास भेजने से कोर्ट के इंकार के बाद पहली मंजिल से छलांग लगा दी. उसे सरकारी बालिका गृह भेजने का आदेश दिया गया था और मानसिक चिकित्सकीय काउंसलिंग की भी सिफारिश की गई.