वाराणसी के भेलूपुर क्षेत्र के वार्ड नंबर 51 के कश्मीरीगंज का मकान नंबर बी 24/19. यहां रामकमल दास नाम के पिता के 50 बच्चे बताए जा रहे हैं. इसमें सबसे बड़े बेटे की उम्र 72 साल और सबसे छोटे की 28 साल दर्ज है. सुनकर ही सवाल उठता है आखिर यह कैसे संभव है? क्या यह कोई गड़बड़ी है या इसके पीछे कोई और वजह छुपी है? इसी सच्चाई को जानने के लिए आजतक इस पते पर पहुंचा.