DPL 2025: मैथ्यू हेडन की बेटी ने DPL 2025 में लाल ड्रेस पहन मचाई धूम, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Wait 5 sec.

DPL 2025: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन की बेटी ग्रेस हेडन इन दिनों क्रिकेट मैदान से ज्यादा सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 में स्पोर्ट्स प्रजेंटेटर की भूमिका निभा रहीं ग्रेस का एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह लाल ड्रेस में कहर ढाती नजर आ रही हैं.दिल्ली के मैदान में बिखेरा जलवाग्रेस हेडन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अरुण जेटली स्टेडियम से एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वह लाल ड्रेस में कैमरे के सामने अलग-अलग पोज देती दिख रही हैं. फैंस उनकी इस अदाओं के दीवाने हो गए हैं. कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा – “लाल ड्रेस में आप कितनी सुंदर और कमाल लग रही हो!” उनकी तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहे हैं.     View this post on Instagram           A post shared by Grace Hayden (@grace.hayden_)IPL से DPL तक का सफरग्रेस हेडन को इस साल IPL 2025 में स्टार स्पोर्ट्स के लिए एंकरिंग करने का मौका मिला था. इसके बाद वह DPL 2025 में भी अपनी इस भूमिका को जारी रखे हुए हैं. दिलचस्प बात यह है कि ग्रेस, भारतीय क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर की करीबी दोस्त भी हैं.हिंदी में किया फैंस को इंप्रेसग्रेस का एक और वीडियो हाल ही में वायरल हुआ था, जिसमें वह DPL के वेस्ट दिल्ली लायंस टीम के गेंदबाज भगवान सिंह से बात कर रही थी. बातचीत के दौरान भगवान सिंह ने उन्हें एक मजेदार हिंदी टंग-ट्विस्टर बोलने की चुनौती दी थी. उन्होंने कहा, “दिल्ली के चुतर चाट वाले ने चटपटी चाट चखाई.” शुरुआत में ग्रेस ने उनसे धीरे बोलने को कहा, और फिर उन्होंने यह लाइन दोहराकर सभी का दिल जीत लिया.सोशल मीडिया पर छाई ग्रेसग्रेस हेडन की पॉपुलैरिटी DPL में लगातार बढ़ रही है. IPL के बाद अब वह दिल्ली में अपने काम और स्टाइल से फैंस का मनोरंजन कर रही हैं. उनकी खूबसूरती, क्यूट अंदाज और क्रिकेट से जुड़ी मस्ती भरी बातचीत उन्हें बाकी प्रजेंटेटर्स से अलग बनाती है.