कई सालों से दिवाली, स्वतंत्रता दिवस, क्रिसमस पर बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकराती रही हैं. इस 15 अगस्त पर भी लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित रजनीकांत की 'कूली' और ऋतिक रोशन- जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' के बीच क्लैश हो रही है. दोनों ही फिल्मों का काफी बज है और उम्मीद की जा रही है कि ये बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ परफॉर्म करेंगी. देशभर के एग्जीबिटर्स इन दोनों फिल्मों की रिलीज पर बड़ा दांव लगा रहे हैं, उम्मीद है कि यह टिकटों की सेल्स को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगी, ठीक उसी तरह जैसे म्यूजिकल रोमांस 'सैयारा' ने हाल ही में इंडस्ट्री की लंबी सुस्ती को खत्म किया था. इन सबके बीच टिकट की कीमतों से लेकर एडवांस बुकिंग की बिक्री तक, 'वॉर 2' से जुड़ी हर अपडेट चलिए यहां जानते हैं.महंगे बिक रहे हैं 'वॉर 2' के टिकटबड़े वीकेंड की उम्मीद में, सिनेमाघरों ने टिकट की कीमतों में भारी बढ़ोतरी कर दी है, कुछ जगहों पर तो 2,000 रुपये से भी ज़्यादा की कीमत वसूल की जा रही है. मुंबई में, ज़्यादातर मल्टीप्लेक्स ने कीमतें 300 रुपये और उससे ज़्यादा रखी हैं, कई जगहों पर प्रीमियम सीटों की कीमत 700-800 रुपये के बीच है, और अपस्केल वेन्यू 1,000 रुपये से ज़्यादा का आंकड़ा छू रहे हैं. बीकेसी के जियो वर्ल्ड प्लाज़ा स्थित मैसन आईनॉक्स में, 'वॉर 2' का सबसे महंगा टिकट—प्राइम रिक्लाइनर सीटों के लिए—2,620 रुपये में लिस्टेड है, जबकि नॉर्मल रिक्लाइनर सीटों के लिए 2,520 रुपये में है. इतनी ज़्यादा कीमतों के बावजूद, ये शो लगभग बिक चुके हैं. हालांकि 'वॉर 2' अपनी कंप्टीटर कूली की तुलना में एडवांस बुकिंग में पीछे चल रही है बावजूद इसके नंबर्स अच्छे बने हुए हैं.'वॉर 2' की कितनी हो चुकी है एडवांस बुकिंग'वॉर 2' में पहली बार ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. इस फिल्म से जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. वहीं फिल्म में कियारा आडवाणी भी हैं. इन सबके बीच 'वॉर 2' की एडवांस बुकिंग की बात करें तो सैकनिल्क के मुताबिक'वॉर 2' के हिंदी में 2डी फॉर्मेंट में अब तक 1 लाख 75 हजार 930 टिकट की सेल हुई है.तमिल में 2 डी फॉर्मेट में इसके अब तक 6 हजार 841 टिकटों की प्री सेल हुई है.तेलुगु 2 डी फॉर्मेट में इसके अब तक 1 लाख 30 हजार 295 टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है.वहीं हिंदी आईमैक्स 2 डी फॉर्मेट में इसके 7422 टिकट और हिंदी 4डीएक्स फॉर्मेट में 1533 टिकटों की प्री सेल हुई है.हिंदी आईसीई में फिल्म के 425, हिंदी डॉल्बी साइन में 65, तेलुगु 4डीएक्स में 129 और तेलुगु आईमैक्स 2डी में 382 टिकटों की प्री सेल हुई है.इसी के साथ 'वॉर 2' की अब तक देश भर में 3 लाख 23 हजार 22 टिकटों की प्री सेल हो चुकी है और इसने बुधवार सुबह 8 बजे तक 9.22 करोड़ की कमाई कर ली है.वहीं ब्लॉक सीटों तके साथ इसने प्री सेल में 17.44 करोड़ का कलेक्शन किया है.टाइगर 3 और पठान से पीछे रह गई 'वॉर 2' फिल्म की रिलीज में अभी एक दिन बचा है उम्मीद है कि इसकी एडवांस बुकिंग में तेजी आएगी और ये रिलीज से पहले ही अच्छा-खासा कारोबार कर लेगी. हालांकि ये वाईआरएफ यूनिवर्स की पिछली रिलीज फिल्मों से एडवांस बुकिंग में काफी पीछे चल रही है. आंकड़ों पर गौर करें तो टाइगर 3 ने एडवांस बुकिंग में 22.97 करोड़ रुपये कमाए थे. पठान (2023) ने रिलीज से पहले 32.01 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. शाहरुख खान स्टारर इस फिल्म ने पहले दिन 57 करोड़ रुपये की कमाई की थी और टाइगर 3 ने 44.5 करोड़ रुपये से शुरुआत की थी. अब देखने वाली बात होगी कि 'वॉर 2' ओपनिंग डे पर इन फिल्मों के रिकॉर्ड को मात दे पाती है या नहीं. 'वॉर 2' है 2019 की 'वॉर'की सीक्वलबता दें कि सिद्धार्थ आनंद की 2019 की हिट 'वॉर' की सीक्वल 'वॉर' वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है. इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है. उन्होंने इससे पहले रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा' बनाई थी. वहीं बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में शुमार 'वॉर 2' का बजट 400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. रिपोर्ट में ये भी जानकारी दी गई है कि जूनियर एनटीआर ने फिल्म से 70 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस ली है, जबकि ऋतिक रोशन ने 50 करोड़ रुपये और मुनाफे में हिस्सेदारी ली हैयये भी पढ़ें:-Coolie Advance Booking Day 1: रजनीकांत की 'कूली' पहले दिन मचाएगी गदर! रिलीज से पहले ही कर डाला बंपर कलेक्शन, जानें- एडवांस बुकिंग रिपोर्ट