यहां के बागवान आपको पौधों की देखभाल के टिप्स भी देते हैं, ताकि आप आसानी से अपने बालकनी के हर पौधे को खिलखिलाता हुआ रख सकें. सिंचाई, खाद और पौधों की कटाई जैसे जरूरी उपाय यहां के एक्सपर्ट से सीखना आसान है.