जम्मू कश्मीर में LOC पर भारती सेना अपनी तरफ से अलर्ट और एक्शन मोड पर बोल रही है. पाकिस्तानी सेना के नापाक इरादों को विफ़ल करना हो या फिर घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करना हो, भारतीय सेना नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर चुपचाप, लेकिन बुहत-ही मुस्तैद रहती है. पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंधु के बाद भारतीय सेना ने एलओसी पर चौकसी को बढ़ा दिया. 15 अगस्त को भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है और इस मौके पर पाकिस्तान कश्मीर घाटी में कोई ना कोई साजिश करने की ताक में रहता है, उन साजिशों को नाकाम करने के लिए हर बार की तरह इस बार भारतीय सेना अलर्ट है. पाकिस्तान की हरकत पर ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है.