CG News: उदंती में पुलिस के हत्थे चढ़े हिरण का शिकार करने वाले छह लोग, चीतल का कटा मांस किया जब्त

Wait 5 sec.

CG News: छत्तीसगढ़ के उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के वन विभाग ने हिरण का शिकार करने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को पता चला कि कोयबा के छह व्यक्तियों ने मृत चीतल को उठाकर झोपड़ी में ले जाकर कुल्हाड़ी, हंसिया, चाकू और अन्य औजारों से काटकर छह हिस्सों में बांट दिया। इसके बाद उन्होंने अपने-अपने हिस्से को पास के खेतों में छिपा दिया।