Shani Mangal: कुंडली में शनि और मंगल की युति से जीवन में होती हैं ये अशुभ घटनाएं

Wait 5 sec.

शनि-मंगल युति मे व्यक्ति के जीवन में शुभ अशुभ घटनाएं जीवन में अचानक घटती हैं। अचानक विवाह जुड़ना, अचानक प्रमोशन, बिना कारण घर बदलना, नौकरी छूटना, कार्यस्थल या शहर-देश से बाहर जाना आदि शनि-मंगल युति के आकस्मिक परिणाम होते हैं।