भारत ने पाकिस्तान के कितने F-16 जेट मारे? अमेरिका की चुप्पी दे गई सवाल का जवाब

Wait 5 sec.

Written by:Rakesh Ranjan KumarLast Updated:August 13, 2025, 18:37 ISTन्यूज़ बुलेटिनभारत ने पाकिस्तान के 4 से ज्यादा फाइटर जेट्स मार गिराए थे. (पीटीआई)नई दिल्ली. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारत ने पाकिस्तान के कई फाइटर जेट्स मार गिराए थे, जिसमें अमेरिका का एफ-16 लड़ाकू विमान भी था. हालांकि, पाकिस्तान ने अब तक इस कड़वे सच को स्वीकार नहीं किया है, जबकि अमेरिका ने भी इस बारे में अपना मुंंह बंद रखा है.एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी एयर फोर्स द्वारा संचालित F-16 लड़ाकू विमानों के नुकसान से संबंधित स्पेशल सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत और पाकिस्तान के बीच 7 मई से 10 मई के बीच 88 घंटे तक चला था.अमेरिकी विदेश विभाग ने एनडीटीवी को दिए एक बयान में कहा, “हम आपको पाकिस्तान सरकार से उसके F-16 विमानों पर चर्चा करने के लिए कहते हैं.” अमेरिका, पाकिस्तान द्वारा संचालित F-16 विमानों की स्थिति की पूरी जानकारी अमेरिकी ठेकेदारों, जिन्हें तकनीकी सहायता दल (TST) के रूप में जाना जाता है, के माध्यम से रखता है. ये ठेकेदार पाकिस्तान में अमेरिका में बने F-16 विमानों के उपयोग की निगरानी के लिए चौबीसों घंटे तैनात रहते हैं.About the AuthorRakesh Ranjan Kumarराकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ेंराकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h... और पढ़ेंन्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homenationभारत ने पाकिस्तान के कितने F-16 जेट मारे? अमेरिका की चुप्पी दे गई सवाल का जवाबऔर पढ़ें