चेहरे पर चाहते हैं नेचुरल ग्लो, रात में सोने से पहले अपनाएं ये 3 स्टेप्स

Wait 5 sec.

रात में सोने से पहले सही स्किनकेयर अपनाना त्वचा को रिपेयर करने और नेचुरल ग्लो देने में बेहद मददगार होता है. गाजीपुर की कॉस्मेटोलॉजिस्ट आयुष्री सिंह के अनुसार, सीटीएम (क्लेंजर, टोनर, मॉइस्चराइजर) रूटीन घर पर मौजूद आसान और नैचुरल चीज़ों से किया जा सकता है, जो न सिर्फ स्किन को गहराई से साफ करता है, बल्कि उसे हाइड्रेट और हेल्दी बनाए रखता है.