राजनांदगांव के मदनवाड़ा में माओवादी मुठभेड़, स्‍पेशल जोनल कमेटी मेंबर और डीवीसी मेंबर के ढेर होने की खबर

Wait 5 sec.

इंटेलिजेंस ने इस इलाके में माओवादियों की मौजूदगी की पुष्टि की थी। इसके बाद उन्‍हें घेरने रणनीति बनाई गई। इसमें लोकल इनपुट्स की भी मदद ली गई। मारे गए स्‍पेशल जोनल कमेटी मेंबर विजय रेड्डी यहां माओवादी कैडर्स में सबसे ज्‍यादा प्रभावशाली था। वह फंडिंग के अलाव माओवादी रणनीतियां तैयार करता था।