एमपी हाई कोर्ट की बड़ी गलती... जिसे जाना था जेल उसे मिली बेल, जिसे मिलनी थी बेल उसे मिली जेल

Wait 5 sec.

MP News: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की ग्वालियर पीठ की बड़ी चूक सामने आई है, जहां कोर्ट ने हत्या के एक मामले में उसे जमानत दे दी, जिसको जेल होनी थी, वहीं उस आदमी को बेल दे दी, जिसे जेल होनी थी। वेबसाइट पर आदेश अपलोड होने के बाद चूक संज्ञान में आई। इसके बाद बेवसाइड पर अपलोड दोनों आदेश तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए गए।