आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर देश भर में तीखी बहस छिड़ी हुई थी. वहीं कई सेलेब्स ने भी कुत्तों को शेल्टर होम में बंद करने के फैसले पर निराशा जाहिर की थी. लेकिन बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सपोर्ट किया है और साथ ही आवारा कुत्तों को कंट्रोल करने के लिए कई सुझाव भी दिए हैं.रणदीप हुड्डा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा पोस्ट करते हुए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को थैंक्यू कहा है. उन्होंने लिखा- 'ये सुनकर बहुत खुशी हुई कि माननीय मुख्य न्यायाधीश ने एनसीआर में आवारा कुत्तों से जुड़े फैसले पर विचार करने पर सहमति जताई है. कानून पास करना और उसे लागू करना सबसे पहले प्रैक्टिकल होना चाहिए और दूसरा, बुनियादी ढांचे और सेंसिबिलिटी का ध्यान रखना चाहिए.''मुझे जानवरों से प्यार है, लेकिन...'रणदीप हुड्डा ने पोस्ट में कहा- 'क्या आवारा कुत्ते हमारी सामूहिक सामुदायिक मानवीय ज़िम्मेदारी हैं? हां. क्या वो खतरा बन सकते हैं? हां. मुझे खुशी है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने इस व्यापक चर्चा को शुरू किया है. मुझे जानवरों से प्यार है, लेकिन क्या मैं इसे किसी ऐसे परिवार के सामने सही ठहरा पाऊंगा जिसने रेबीज से किसी करीबी को खोया हो या गंभीर चोटों का सामना किया हो? नहीं.' लोगों से की कुत्तों को एडॉप्ट करने की अपीलएक्टर ने आगे आवारा कुत्तों को कंट्रोल करने के कुछ सुझाव देते हुए लिखा- 'कुत्तों की पूरी आबादी को जब्त करना शायद एक अच्छा आइडिया न हो. तो आइए, नागरिकों के तौर पर ऑप्शन्स के बारे में सोचें. इकलौता ऑप्शन बड़े पैमाने पर और चक्रीय नसबंदी है और शायद उन आक्रामक झुंडों को पकड़ना जो बहुत रीजनल हो गए हैं. ये एक लॉन्ग टर्म पॉसिबल सॉल्यूशन है जो सालों में संख्या को कम करेगा. साथ ही, जितना हो सके उतने कुत्तों को गोद लें और उनके लिए जिम्मेदार बनें. मुझे पता है कि मैंने ऐसा किया है.'