'बसंती इन कुत्तों के सामने मत नाचना', ये डायलॉग किस फिल्म का है ये बताने की जरुरत भी नहीं है. सिर्फ सुनने मात्र से सालों पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं. फिल्म शोले ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया था. फिल्म को रमेश सिप्पी ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म ने उस वक्त 30 से 35 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था. फिल्म का एक-एक कैरेक्टर, डायलॉग, म्यूजिक, स्टोरीलाइन सब कुछ शानदार था. फिल्म में अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र लीड रोल में थे. वो फिल्म में जय और वीरू के किरदार में थे. वहीं हेमा मालिनी भी फिल्म में नजर आई थीं. फिल्म वो बसंती के किरदार में थीं. हेमा का किरदार बहुत फेमस हो गया था. अब फिल्म के 50 साल पूरे हो रहे हैं. फिल्म को लेकर हेमा मालिनी ने रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा कि ये फिल्म किसी एक शख्स की वजह से नहीं चली थी. 'कोई भी ये नहीं कह सकता कि शोले उसकी वजह से चली'हेमा मालिनी ने बीबीसी हिंदी से बातचीत में कहा, 'कोई एक आर्टिस्ट ये नहीं कह सकता है कि शोले उनकी वजह से चली. मैं ये नहीं कह सकती कि बसंती की वजह से शोले चली. जितने भी लोगों ने जो-जो परफॉर्म किया, हर कैरेक्टर में खुद को ढाला है. जो स्टोरी बनाई है, उनकी तारीफ करनी चाहिए. दो कैरेक्टर दोस्ती के बारे में बताते हैं कि दोस्ती क्या होती है.'आगे हेमा मालिनी ने कहा, 'फिर एक विलेन है, एक हीरो है, कॉमेडी के रोल में एक में हूं. उसके अलावा असरानी, जगदीप जी, मैकमोहन जी, यहां तक किसी ने एक डायलॉग भी बोला तो वो भी पॉपुलर है. सब लोग मिलकर एक फिल्म बनी है. यहां तक धर्मेंद्र जी, अमिताभ जी ये नहीं कह सकते कि उनकी वजह से चली. सब मिलकर ये फिल्म चली.'बता दें कि फिल्म में अमजद खान विलेन गब्बर सिंह के रोल में थे. संजीव कुमार, जया बच्चन, मैक मोहन, सचिन पिलगांवकर, ए के हंगल, असरानी, हैलेन, इफ्तकार जैसे बड़े बड़े स्टार्स थे.ये भी पढ़ें- ओटीटी पर कहां देख सकते हैं अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की आइकॉनिक फिल्म 'शोले'? जानें