बॉलीवुड एक्टर मोहनीश बहल का 14 अगस्त को 64वां जन्मदिन है. दिवंगत एक्ट्रेस नूतन के बेटे मोहनीश ने अपनी शानदार एक्टिंग से विलेन, संस्कारी बेटे और सपोर्टिंग रोल के साथ दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई. हालांकि, उनकी जिंदगी का एक बेहद खास हिस्सा है, जिसे कम ही लोग जानते हैं. उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों ही उतनी ही दिलचस्प है, जितने उनके द्वारा निभाए गए किरदार.मोहनीश बहल की जर्नीमोहनीश बहल ने साल 1983 में फिल्म 'बेकरार' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में असफल रही. इसके बाद 1984 में आई 'पुराना मंदिर' जैसी बी-ग्रेड हॉरर फिल्म, जिसने उन्हें कुछ हद तक पहचान दिलाई. मगर असली सफलता उन्हें साल 1989 में सलमान खान और भाग्यश्री स्टारर फिल्म 'मैंने प्यार किया' से मिली. इस फिल्म में उन्होंने विलेन 'जीवन' का किरदार निभाया, जिसने उन्हें रातोंरात चर्चा में ला दिया. सलमान खान के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन 'दुश्मनी' दर्शकों को खूब पसंद आई.इसके बाद मोहनीश साल 1994 में आई 'हम आपके हैं कौन' और साल 1999 में आई 'हम साथ-साथ हैं' जैसी फिल्मों में संस्कारी बड़े भाई की भूमिका निभाकर दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब हुए. इन फिल्मों में सलमान खान के साथ उनकी केमिस्ट्री ने उन्हें घर-घर में लोकप्रिय बना दिया.इसके बाद मोहनीश ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उनकी 'राजा हिंदुस्तानी', 'कहो ना प्यार है', 'एलओसी कारगिल' और 'जय हो' जैसी फिल्मों में उन्होंने सपोर्टिंग और निगेटिव किरदारों के साथ अपनी खास छाप छोड़ी. 80 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके मोहनीश ने हर किरदार में जान डाल दी.टीवी की वजह से पड़ा असरमोहनीश ने टीवी में भी काम किया. 'संजीवनी', 'दिल मिल गए' और 'कुछ तो लोग कहेंगे' जैसे शोज में उनके किरदारों को खूब सराहना मिली. खासकर 'संजीवनी' में डॉ. शशांक गुप्ता के किरदार ने उन्हें टीवी दर्शकों का चहेता बना दिया. हालांकि, टीवी बिजी होने के कारण साल 2005 के बाद उन्हें फिल्मों के ऑफर कम मिलने लगे. एक इंटरव्यू में मोहनीश ने बताया कि टीवी की डिमांडिंग शेड्यूल ने उनकी फिल्मी पारी को इफेक्ट किया. View this post on Instagram A post shared by Mohnish Bahl (@mohnish_bahl)क्यों फिल्मों से दूर हैं मोहनीश बहल?एक दिलचस्प बात ये है कि मोहनीश अपनी मां नूतन की फिल्में नहीं देखते. एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि मां की फिल्में देखकर वो भावुक हो जाते हैं और उनकी याद में रो पड़ते हैं. इस वजह से वह उनकी फिल्मों से दूरी बनाए रखते हैं. लंबे समय से मोहनीश फिल्मों से दूर हैं. उनकी पिछली रिलीज फिल्म साल 2019 में आई 'पानीपत' थी. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह पैरलल लीड रोल्स की तलाश में हैं, उन्हें सपोर्टिंग रोल्स ही मिलते हैं.मोहनीश बहल का सलमान खान के साथ खास रिश्ता है. दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं.मोहनीश की पर्सनल लाइफमोहनीश बहल का जन्म 14 अगस्त 1961 को मुंबई में हुआ. उनकी मां नूतन हिंदी सिनेमा की आइकॉनिक एक्ट्रेस थीं, जिन्होंने 'सुजाता', 'बंदिनी' और 'मिलन' जैसी फिल्मों से इतिहास रचा. पिता रजनीश बहल नौसेना अधिकारी थे. मोहनीश की शादी एक्ट्रेस एकता सोहिनी से हुई. उनकी दो बेटियां, प्रनूतन और कृषा हैं. प्रनूतन ने भी साल 2019 में आई फिल्म 'नोटबुक' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. मोहनीश की कजिन काजोल और तनीषा मुखर्जी भी बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियां हैं. ये भी पढ़ें- रणदीप हुड्डा ने आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया सपोर्ट, कहा- 'प्रैक्टिकल होना जरूरी है'