'डूब रहे होंगे तो आधी दुनिया को भी साथ में ले डूबेंगे', आसिम मुनीर ने अमेरिका से दी भारत को परमाणु हमले की धमकी

Wait 5 sec.

अमेरिका में पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसीम मुनीर ने भारत के खिलाफ अब तक का सबसे विवादित बयान दे दिया है. टाम्पा में आयोजित एक ब्लैक-टाई डिनर में मुनीर ने कहा – “हम परमाणु ताकत हैं. अगर हमें लगा कि हम डूब रहे हैं, तो आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेंगे.”