'भारत चमचमाती मर्सडीज, पाकिस्तान कबाड़ से भरा डंपिंग ट्रक...', नफरत उगलते-उगलते सच बता गए आसिम मुनीर

Wait 5 sec.

फील्ड मार्शल आसिम मुनीर के सम्मान में आयोजित इस डिनर पार्टी के हर निवाले में भारत के प्रति नफरत, मजहबी कट्टरवाद भरा हुआ था. पाकिस्तान भारत को कैसे नुकसान पहुंचा सकता है ये बताने के लिए मुनीर ने एक उदाहरण दिया. जहां उसने भारत को एक चमचमाती मर्सिडीज बताया और पाकिस्तान को कूड़े-कबाड़ से भरा एक डंप ट्रक कहा.