Easy Grow These Plants: इन पांचों पौधों की सबसे अच्छी बात ये है कि इन्हें उगाने के लिए आपको नर्सरी से बार-बार बीज या नया पौधा खरीदने की ज़रूरत नहीं. एक बार किसी दोस्त या पड़ोसी से इनकी पत्ती या कटिंग ले लीजिए, और खुद अपने घर में इनका गार्डन तैयार कीजिए. ना सिर्फ आपका घर हरा-भरा लगेगा, बल्कि जब आप खुद उगाए हुए पौधे किसी को गिफ्ट करेंगे, तो और भी अच्छा महसूस होगा.