इटली का दावा! बहुत मजबूत है भारत, बिना इसके नहीं बनेगा यूरोप तक आर्थिक गलियारा

Wait 5 sec.

India Economic Power House : भारत की आर्थिक ताकत को समझते हुए इटली के राजनयिक ने कहा कि बिना भारत को शामिल किए एशिया-यूरोप के बीच गलियारा बनाना संभव नहीं है. उन्‍होंने कहा कि भारत के पास वह सभी चीजें हैं, जो इस गलियारे के विकास के लिए जरूरी है.