दुनिया के सबसे महंगे सैटेलाइट ‘निसार’ की लॉन्चिंग के बाद ISRO एक और बड़े मिशन के लिए तैयार है. इसरो सितंबर में अमेरिकी सैटेलाइट ब्लॉक-2 ब्लूबर्ड (Block-2 BlueBird) को अपने सबसे भारी रॉकेट LVM-3-M5 के जरिए अंतरिक्ष में भेजेगा. यह अत्याधुनिक सैटेलाइट अंतरिक्ष से ही स्मार्टफोन को सीधे ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी देगा.