Ambala News: हरियाणा में अब यह प्रथा बदलने जा रही है. बेटी के जन्म पर भी मंगलमुखी ( किन्नर) समाज घर जाकर खुशी से नाचेगा गाएगा. जिसकी बधाई हरियाणा सरकार देने वाली है. आपकी बेटी हमारी बेटी' योजना के तहत एलआईसी में निवेश किए जाने वाले 21 हजार रुपये का प्रमाण पत्र बेटी के जन्म वाले परिवार के मुखिया को प्रदान करेंगे.