Trump Tariff Latest News: अमेरिकी टैरिफ पर भारत की चुप्पी कमजोरी नहीं है. यह गहरी रणनीति है. ट्रंप की हर चाल का जवाब भारत ने सोच-समझ कर दिया है. संप्रभुता से कोई समझौता नहीं होगा. दोस्ती तभी टिकेगी जब सम्मान हो, और भारत इस बात पर अडिग है.