वीडियो में शख्स ने हाथ की अनामिका और बीच की उंगली पर दो अलग तस्वीरें बनाईं. एक किसी नकाबपोश की और दूसरी पर मुंह पर हाथ रखी महिला की. पर जैसे ही शख्स ने खास तरह से ऊंगलियों को रखा, ऐसा लगने लगा कि नकाबपोश ने चाकू रखकर महिला का मुंह दबाया हुआ है.