हाउस नंबर-0, पिता का नाम ITSDLHUG... राहुल गांधी ने 'सबूतों' के साथ गिनाईं वोटर लिस्ट की गड़बड़ियां

Wait 5 sec.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि बैंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट में तीन तरह की धांधलियां हुई हैं. यहां या तो घर का पता होता ही है नहीं है, या तो फिर एड्रेस जीरो है, हाउस नंबर जीरो, स्ट्रीट नंबर जीरो, या फिर घर के पते को वैरीफाइड ही नहीं किया जा सकता है. कांग्रेस नेता राहुल ने कहा कि ऐसे 40 हजार वोटर हैं.